अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने स्टेशन रोड थाना पिपरिया की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में महुआ लाहन व कच्ची शराब की जप्त
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- प्रदेश में अन्य जगह जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से सबक लेते हुए राज्य सरकार के सख्त निर्देश व होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर के आदेश व एसडीओपी शिवेंदु जोशी के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना पिपरिया प्रभारी निकिता विलसन व उनकी टीम ने थाना अंतर्गत ग्राम झिरिया, लोहिया वार्ड व राइखेड़ी रोड स्तिथ क्षेत्र में आबकारी के साथ मिलकर संयुक्त दविश दी जिसमे भारी मात्रा में महुआ लहान व कच्ची शराब जप्त की गई है ।
दविश के दौरान शराबियों में हड़कंप मच गया व अपने वाहन छोड़कर भागते नजर आए इस कार्यवाही में 9 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है जो कि शराबियों की बताई जा रही है ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान ने बताया कि आज शाम ग्राम झिरिया, लोहिया वार्ड, राइखेड़ी रोड के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 1 लाख रुपये की 50 लीटर कच्ची शराब व 280 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया व 4 प्रकरण कायम कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, अवैध शराब परिवहन व बिक्री पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के साथ उपनिरीक्षक एम एल तिवारी, सुरेश चौहान, आरक्षक ललित सिंह ठाकुर, नरेश मलिक, राजकुमार धाकड़, राधेश्याम महिला आरक्षक अरुणा, निधि की यहम भूमिका रही ।