राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में अनेक विधाओं में लिया बच्चो ने भाग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शासकीय सी एम राइज आर एन ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के छात्रों ने संस्था के प्राचार्य संजीव दुबे एवं उप प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में अनेक विधाओं में भाग लिया ।
वाद विवाद प्रतियोगिता में अपेक्षा साहू और शिवांश वर्मा, पाठ्य पुस्तक आधारित काव्य पाठ में दुर्गेश सूर्यवंशी प्रश्न मंच एवं स्वरचित काव्य पाठ में अरुण मेहरा, संस्कृत भाषण में विकास सेन, योग में ऋतिक ठाकुर और गौरव विश्वकर्मा ने सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती मेघा वर्मा, राजेश शर्मा और, सचिन पुर्बिया के मार्गदर्शक में राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में भाग लिया ।