छात्रों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर
बरेली में हुई सड़क दुर्घटना में छात्रों की मौत
सोहागपुर। बरेली में एक सड़क दुर्घटना के दौरान नगर में पढ़ने वाले दो छात्रों का दुखद निधन हो गया छात्र ललित पटेल ग्राम मोतलसिर और सचिन पटेल तेलसिर ग्राम के रहने वाले हैं दोनों नगर के नर्मदंचल स्कूल में पढ़ते थे मैथ साइंस के छात्र बहुत होशियार थे उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक कीर्ति दुबे ने बताया कि दोनों का दिमाग पढ़ने में काफी तेज था। कुछ दिन बाद ही परीक्षा होने वाली थी दोनों का बरेली में एक रोड दुर्घटना में निधन हो गया है घटना की जानकारी लगने के बाद समूचे क्षेत्र में शोक के लहर छा गई
![]()