स्टेट हाइवे 22 पर ग्राम करनपुर के पास सड़क हादसा _ पिपरिया से सोहागपुर आ रही थी शिवहरे ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलटी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर – सोहागपुर स्टेट हाइवे 22 पर ग्राम करनपुर के पास शिवहरे बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 25 यात्री घायल हो गए है और 6 गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है, यह बस सवारियों को लेकर पिपरिया से सोहागपुर की ओर आ रही थी सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम करनपुर के पास बस आनियंत्रित होकर पलट गई, ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से यात्रियों को निकाला गया ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी मदन मोहन समर, एसडीएम अखिल राठौर सहित पूरा प्रशासनिक अमला मदद में लग गया, घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया यहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वही 6 गंभीर घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल रिफर किया गया ।