पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद मामला पहुंचा थाने
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया मंगलवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहता प्लाट में पेड़ काटने को लेकर जमकर विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की नौबत गाली गलौज मारपीट तक पहुंच गई पेड़ काटने का विवाद थाने पहुंच गया जिसमें एक लिखित शिकायत मंगलवारा थाना प्रभारी को दी गई ।
शिकायत में प्रकाश भार्गव सहित हेमंत सराठे ने मोहता प्लाट निवासी गिरधर पाठक एवं गोपाल पाठक पर नगर पालिका की जमीन पर लगाए गए पेड़ को काटने को लेकर शिकायती पत्र सोपा है जिसकी जानकारी नगर पालिका को भी दी गई है उक्त मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें पेड़ को बचाते हुए फरियादी साफ-साफ दिखाई दे रहा है मगर निर्दयीता से पीड़ित की कटाई करना सचमुच हृदय विदारक दिखाई दिया जिसकी काफी आलोचना की जा रही है वहीं पुलिस ने भी इस मामले में संज्ञान ले लिया है, रिपोर्ट पर गिरधर पाठक एवं गोपाल पाठक के खिलाफ धारा 294, 323, 427, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।