जलावर्धन योजना का ट्रायल शुरू, लोगों में हर्ष शहर के 10 वार्ड में हो रही पानी की सप्लाई
ओकेश नाइक जिला बैतूल
आमला.शहर की सबसे बड़ी जलावर्धन योजना का ट्रायल शुरू हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सहित पार्षदो की उपस्थिति में लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस प्राय. लिमि. कंपनी कोल्हापुर के साइड इंचार्ज ने ट्रायल की शुरूआत की गई। अभी केवल वार्ड 1 से 10 तक योजना के तहत पानी सप्लाई किया जा रहा है। लगभग तीन माह तक योजना का ट्रायल के बाद पूरे शहर में पानी सप्लाई शुरू कर दी जायेगी। फिलहाल शेष वार्डो में पुरानी पाइप लाईन से ही पानी सप्लाई होगा। लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के साइड इंचार्ज आनंद पसारे ने बताया कि ट्रायल के दौरान पाइपों में लीकेज, पानी की गुणवत्ता, नलों में प्रेशर सहित मीटर चेक किये जायेगे। जहां-जहां परेशानियां सामने आयेगी, उसका सुधार किया जायेगा। इसके अलावा जिन घरों में अब तक कनेेक्शन नहीं हुए है उन्हें कनेक्शन देने और नई कालोनियों में पाइप लाईन के विस्तार का काम किया जायेगा। गौरतलब रहे कि 25 करोड़ की लागत वाली जलावर्धन योजना के तहत नगरपालिका क्षेत्रातंर्गत जलावर्धन योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि गर्मी के सीजन में भी शहरवासियों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।
रवार्डवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी …………..
जलावर्धन योजना के तहत आमला नगरपालिका के रहवासियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध होगा। इसके लिए बेलनदी पर बैराज बनाया गया है। यहां से पानी इंटेकवेल और फिल्टर होकर टंकियों तक पहुंचेगा, जिसके बाद नलो ंके माध्यम से हर घर को पानी की सप्लाई की जायेगी। जलावर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाईन से सभी को पर्याप्त पानी मिलेगा। अभी तक नगरपालिका पेयजल की सप्लाई करती थी और कई बार वार्डो की पेयजल सप्लाई प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन आने वाले समय में लोगों को इस सभी मुश्किलों से मुक्ति मिल जायेगी और उन्हें गर्मी में भी पर्याप्त पानी मिलेगा।
पहले होगी पानी की जांच, फिर सप्लाई …………..
शहरवासियों को जलावर्धन योजना के माध्यम से शुद्ध एवं परीक्षण किया हुआ पानी उपलब्ध होगा। बताया जाता है कि कि कंपनी द्वारा पेयजल सप्लाई के पूर्व पानी की गुणवत्ता की जांच की जायेगी। कंपनी के साइड इंचार्ज आनंद पसारे ने बताया कि पानी की पहले केमिकल लैब में जांच होगी और इसके बाद पानी पीएससी को भेजा जायेगा, जहां से सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही पानी सप्लाई होगा। यह पानी शुद्ध होगा और लोगों को अपने घरों में आरओ जितना ही शुद्ध पानी उपलब्ध हो पायेगा। फिलहाल जलावर्धन योजना की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जिसके लिए फिल्टर प्लांट से पानी सीधे टँकियों में पहुंचेगा। जहां से 10 वार्डो में पानी की सप्लाई घरों-घर की जा रही है।
गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान …………
जलावर्धन योजना की शुरूआत के बाद शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है, क्योंकि हर साल शहर के वार्डो में रहने वाले लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता था। हालात ऐसे बन जाते थे कि नगरपालिका की नल सप्लाई से हप्ते में बमुश्किल एक-दो दिन ही पानी मिल पाता था। ऐसे में पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था। लेकिन अब जलावर्धन योजना के शुरू होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है। नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे का कहना है कि शुद्ध पेयजल सभी नागरिकों की नितांत आवश्यकताओं में से एक है और इसे उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता भी है। हमारा प्रयास है कि सभी को शुद्ध और पर्याप्त जल मिले।
इनका कहना है –
नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की उपस्थिति में 10 वार्डो में जलावर्धन योजना का ट्रायल शुरू किया है। तीन माह तक इसकी ट्रेस्टिंग की जायेगी। इस दौरान जहां-जहां परेशानी सामने आयेगी उसका सुधार किया जायेगा। इसके बाद शेष वार्डो में भी जलावर्धन योजना की शुरूआत कर देगे। –
आनंद पसारे, साइड इंचार्ज, लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेस प्राय. लिमि. कंपनी कोल्हापुर