घरेलू विवाद के चलते पति ने कर दी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बनखेड़ी थाना पुलिस के अंतर्गत ग्राम कोसकरपा में एक पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया, जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो तुरंत मौका स्थल पहुंचे घटना की जानकारी ली और हत्यारे पति को पुलिस अभी रक्षा में ले लिया है ।
घटना की जानकारी देते हुए बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि रात्रि में दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिससे नाराज होकर आरोपी विष्णु अहिरवार कुल्हाड़ी ने इसकी पत्नी के गर्दन पर बार कर हत्या कर दी घटना की जानकारी मृतिका के 7 वर्षीय बेटे ने इसके चाचा रतिराम पिता पूरन कुमार अहिरवार को दी जिसने अपने रिश्तेदारों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई घटना की जानकारी लगते ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है ।