सीधी जिले के पूर्व विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी मजदूर के साथ किए गए कृत्य को लेकर कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुए सीधी जिले में हुए आदिवासी मजदूर के साथ हुई घिनौनी वारदात को लेकर मौजूदा सरकार का पुतला दहन किया गया है, साथ ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
आपको बता दे की सीधी के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी मजदूर पर घिनौने कृत्य को लेकर प्रदेश भर में जमकर आक्रोश छाया हुआ है उस घिनौने कृत्य के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल एवं यूथ कांग्रेस द्वारा गुरुवार को तहसील चौराहा पचमढ़ी रोड पिपरिया पर इस घिनौने कृत्य के विरोध में पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुर्दावाद के नारे लगाए गए ।