गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास पुरानी रंजिश के चलते दलित पर जानलेवा हमला

गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया गया रेफर

सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया में गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह पुरानी रंजिश के चलते एक दलित व्यक्ति पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल कमल अहिरवार पिता फूलचंद अहिरवार उम्र 32 साल निवासी जमुनिया ने बताया कि वह इटारसी में मजदूरी का काम करता है और प्रतिदिन ट्रेन से इटारसी जाता है आज सुबह भी वह इटारसी जाने के लिए स्टेशन पहुंचा तभी पीछे से आकर गांव के ही केवट परिवार के लोगों ने जिनसे 4 महीने पहले उसका विवाद हुआ था उसके ऊपर हमला कर दिया वह जान बचाकर भागा तो वह भी पीछे भागे और पथरई रोड पर परिवार सहित सभी ने मिलकर उसे पर हमला कर।

घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस के EMT धर्मेंद्र पवैया और पायलट अनिल अहिरवार की मदद से पहले घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद लाया गया उसके बाद सरकारी सोहागपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल कमल अहिरवार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायल के दोनों पैरों, दोनों हाथों पीठ व सिर पर गंभीर चोटें आई हुई है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129