
पत्नी के घर छोड़ने के बाद दुखी पति ने खाया जहर हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथवास में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा कालोनी निवासी लक्ष्मण पिता मदन लाल ठाकुर ने थाने में सूचना दी कि इसकी लड़की की शादी दो वर्ष पूर्व कमलेश ठाकुर के साथ की गई थी दो दिन पूर्व इनकी लड़की घर छोड़कर कहीं चली गई इनका दामाद भी इनके साथ ही रहा करता था 26 मार्च दोपहर अचानक कमलेश की तबीयत खराब हो है उल्टी भी की और रात को वह सो गया सुबह जब कमलेश के शरीर से कोई हलचल नहीं दिखने पर तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल ले गए मगर डाक्टर ने जांच उपरांत कमलेश को मृत घोषित कर दिया ।उक्त मामले को संज्ञान लेकर शासकीय अस्पताल में शव पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमें मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाना पाया गया है मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है ।