नया धाईं के पास सेमरी हरचंद रोड के किनारे मुख्य मार्ग पर मिली लाश, मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी
मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
माखननगर के ग्राम नया धांई के पास सेमरी हरचंद निवासी मनोज मीना पिता घनश्याम मीना उम्र लगभग 42 वर्ष बीती रात विस्थापित ग्राम किसी कार्य से गया था जो सुबह तक लौट कर नहीं आया मृतक के परिवार वालों को किसी ने फोन पर ग्राम धांई के पास मुख्य मार्ग पर मृतक की लाश होने की सूचना इसके पश्चात माखन नगर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर उपस्थित माखन नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन से पूछने पर उन्होंने बताया कि फोन पर मृतक की लाश होने की सूचना मिली जिसके आधार पर मर्ग कायम कर लिया गया है एवं उक्त घटना में प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत होती है पुलिस पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना के तथ्य सामने आएंगे वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि बीती रात किसी पप्पू नाम के व्यक्ति का फोन आने पर मनोज मीणा 5000रूपये लेकर सिद्ध महाराज की ओर गए थे सुबह राहगीरों ने उनकी लाश सड़क पर पड़े होने की जानकारी दी है परिजनों के कथन अनुसार मृतक के मोबाइल पर्स एवं सोने की चेन भी गायब है परिजन मनोज मीना की हत्या की आशंका जता रहे हैं।