रंगारंग गरबा कार्यक्रम में महिलाओ ने दिखाई अपनी प्रतिभा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रघुवंशी महिला मंच के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी की आराधना हेतु अपनी आस्था को बढाते हुए सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त स्थानीय निवासी सामाजिक महिलाओं ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अपने निर्देशन में उत्साह पूर्वक संवारा एवं कार्यक्रम की शोभा अन्य सभी वर्गों की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
विशेष अतिथि के रूप में नर्मदापुरम की प्रखर प्रवक्ता विनीता रघुवंशी के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ देवी दुर्गा मां की ज्योति से व आराधना आरती से किया गया रघुकुल शिरोमणि श्री रामचंद्र भगवान की आरती स्तुति की गई एवं कार्यक्रम की मधुर बेला को आगे बढाते हुए कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथियों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रुपों द्वारा अपने उत्साह के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी ।