कलेक्टर एवं एसपी ने पिपरिया में किया डबल लॉक गोदाम का औचक निरीक्षण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने गुरुवार को पिपरिया में डबल लॉक गोदाम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने यहां डबल लॉक गोदाम प्रभारी से खाद की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की जानकारी ली ।
उन्होंने किसानों से भी रूबरू चर्चा की कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए बिना किसी परेशानी के किसानों को खाद का वितरण किया जाए, केंद्र पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें, छाव, कुर्सी पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी केंद्र पर की जाए उन्होंने डबल लॉक गोदाम में लगाए गए शासकीय अधिकारियों को व्यवस्थित ढंग से किसानों को खाद का वितरण कराने के दिशा निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान पिपरिया एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी शिवेंदु जोशी, तहसीलदार राजेश बोरासी, नायब तहसीलदार नवल किशोर कटारे, थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उमेश कुमार तिवारी सहित आर आई ,पटवारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें ।