भोपाल से पिपरिया आ रहे सफारी वाहन से स्थैतिक दल ने चेकिंग के दौरान जप्त किए 1 लाख रुपए
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ गुरुवार शाम सांडिया सिवनी चौकी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ठेकेदार से स्थैतिक दल ने 1 लाख रुपए जप्त किए हैं ।
जानकारी देते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धुर्वे ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर विधानसभा सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि एवं 50,000 रूपये से अधिक की राशि यात्रा के दौरान पाए जाने पर या उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त राशि को जप्त किया जा रहा है, इसी कड़ी में सफारी वाहमी को चेक किए जाने पर जांच के दौरान 100000 रुपए की राशि जप्त की गई है उपरोक्त राशि के विषय में भोपाल निवासी कैलाश प्रजापति द्वारा कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए उक्त राशि के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच हेतु सोपा गया है उक्त कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार तीरत इरपाची, सुनील कुमार दुबे सचिव, सुनील चौधरी प्रधान आरक्षक, नारायण सिंह ग्राम कोटवार, रामगोपाल ग्राम कोटवार, नेपाल सिंह ग्राम कोटवार मौजूद रहे ।