साहूकार ने लगाया सीईओ एवं बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप
साहूकारी लाइसेंस नवीनीकरण में मांगे जा रहे पैसे
सोहागपुर// विकासखंड में जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत में काम करने वाले साहूकारों को अपने सहकारी लाइसेंस नवीनीकरण करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साहूकार पिछले 6-7 महीने से परेशान हो रहे हैं परंतु उनका लाइसेंस नवीनीकरण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा नहीं किया जा रहा साहूकार ने बताया कि 15/ 20 साल से साहूकारी का कार्य कर रहे हैं पहले कभी ऐसी परेशानी नहीं आई नए साहब और उनके बाबू उन्हें परेशान कर रहे हैं अग्रवाल साहब के किसी दुबे बाबू ने उनसे कहा कि ₹10000 दे दो तुम्हारा लाइसेंस बन जाएगा। उसका कहना है जब वह टैक्स देता हूँ सरकार द्वारा निर्धारित सभी शुल्क जमा किए जाते हैं उसके द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया जाता। ऐसे में वह दस हजार रिश्वत के तौर पर क्यों दे। उसके द्वारा चार बार लाइसेंस बनवाकर नवीनीकरण हो चुका है तब उन्हें कोई भी रिश्वत देना नहीं पड़ा था उसके द्वारा समस्त कागजी कार्रवाई पूर्ण कर दी गई है लाइसेंस नहीं मिलने से वह समान गिरवी रखने ब्याज देने आदि का कार्य नहीं कर पा रहा है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है साहूकार ने सीईओ की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है । सीईओ संजय अग्रवाल पर जनपद सदस्यों ने भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं कई ईमानदार सचिव और सरपंच भी परेशान है कलेक्टर ने भी मामले को संज्ञान में लिया है परंतु कोई भी कार्यवाही और निराकरण अभी तक नहीं हो सका है। साहूकार राधे सोनी ने जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल को भी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि हम सीईओ से जानकारी लेते हैं क्या समस्या है निराकरण करवाएंगे।