आमला ब्लाक के छावल मंदिर परिसर में जमा हुए सभी बैंको के बैंक मित्र, हुआ मिलन समारोह
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला – बैंक मित्रो ने आमला के छावल मंदिर परिसर में मां रेणुका माता की पूजा करके बैंक मित्र का महासम्मेलन की बैठक का शुभारंभ किया गया जिसमे सभी बैंकों के बैंक मित्र और मित्र सखी उपस्थित हुए ।
सभी बैंकों के बैंक मित्र प्रदेश स्तर पर करेंगे आन्दोलन
बैतूल जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंको के बैंकों के बैंक मित्रो का जिला स्तर पर आमला ब्लॉक के ग्राम छावल माँ रेणुका मंदिर परिसर मे सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें निजि कंपनियों द्वारा किए जा रहे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक शोषण के सम्बन्ध में सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया सभी निजी कंपनियां भारत सरकार द्वारा दिये जा रहे पारिश्रमिक मे कटौती की जा रही है जो 40 से 60 प्रतिशत तक कटौतियां कि जा रही हैं, 2014 में प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी बैंक मित्रो को 5000/_ प्रतिमाह देने की घोषणा की गई थी जो आज तक बैंक मित्रों को घोषणा के मुताबिक किसी तरह का मासिक मानदेय नही दिया गया है ।
सभी बैंक मित्रो द्वारा एकमत से निर्णय लिया गया की प्राइवेट कंपनियों द्वारा किये जा रहे शोषण के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर आंदोलन किये जाने की घोषणा की गई है ।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, आज हुए बैंक मित्र सम्मेलन में 300 से अधिक बैंक मित्र उपस्थित रहे ।