शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी में हुआ व्यवसायिक शिक्षा का निरीक्षण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी_ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी में लोक शिक्षण संचानालय भोपाल से पधारे हुए, व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रैवल एवं टूरिज्म ट्रेड के समन्वयक रवि सोनी द्वारा निरीक्षण किया गया, सब सही पाया गया, उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा की ।
निरीक्षण दौरान प्रभारी प्राचार्या कुमारी सविता साहू के आग्रह पर सोनी ने व्यावसायिक शिक्षा अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के महत्व एवं भविष्य में इस ट्रेड से संबंधित रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी, साथ ही विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया, जिससे विद्यार्थियों में बहुत अधिक उत्साह देखा गया ।चर्चा सत्र के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य कुमारी सविता साहू, व्यवसायिक शिक्षा नोडल अधिकारी कुमारी मनीषा परमाल एवं ट्रेवल एवम टूरिज्म व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक मोहम्मद आमिर खान सहित उक्त विषयों के अधिकतम छात्र उपस्थित रहे ।