गायत्री स्पोर्ट क्लब एवं दुर्गा समिति ने 77 स्वाधीनता दिवस पर किया मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजा अर्चना किया झंडा वंदन

गायत्री स्पोर्ट क्लब एवं दुर्गा समिति द्वारा 77 स्वाधीनता दिवस सरस्वती एवं भारत माता की पूजा अर्चना कर झंडा वंदन का एवं गुरुजनों समाजसेवी महिला शक्ति संगठन का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉक्टर बीपी चोरियां के संरक्षण एवं अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया अमला शहर के गणमान्य नागरिक जिनका हर क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है जैसे शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग शासकीय नौकरी को पूर्ण जिम्मेदारी से शिव से सेवानिवृत होकर समाज सेवा धार्मिक आयोजन जन सेवा में विशेष योगदान व कर रहा है उनका सम्मान समारोह गायत्री सपोर्ट क्लब एवं दुर्गा समिति द्वारा डॉक्टर बीपी चोरी है जी की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर के प्रांगण में किया गया जिसमें श्रीमान केपी सिसोदिया सर श्रीमान टिकारी सर श्रीमान शुक्ला सर श्रीमान गुलाबराव सर श्रीमान केशव राव श्रीमान ठाकुरदास जी श्रीमान धामोर महिला शक्ति संगठन श्रीमान शिवपाल सिंह ठाकुर श्रीमान अनिल पाठक इन सभी श्रीफल साल एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया डॉक्टर बीपी चोरिया जी द्वारा महिला शक्ति संगठन द्वारा जो अमला शहर में विशाल रूप में महाशिवपुराण का आयोजन किया गया उसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी गई और महिला मातृशक्ति का रूप है इसमें नवदुर्गा विराजमान इनके द्वारा किया किया गया सामाजिक एवं धार्मिक हर कार्य लोक कल्याण में उसके पश्चात मंच से अधिवक्ता श्रीमान अनिल पाठक जी द्वारा कहा गया कि अपने माता-पिता की सेवा परम धर्म है हमें उनका ख्याल रखना चाहिए उनकी सेवा करना चाहिए यही संस्कार आने वाली पीढ़ी को मिलेगा जिससे हमारा भविष्य निर्माण उज्जवल वह सार्थक होगा जैसा हम देंगे वैसा हम पाएंगे श्रीमान ठाकुरदास गायत्री स्पोर्ट्स क्लब के ट्रस्टी द्वारा कहां गया कि गायत्री स्पोर्ट्स क्लब एवं दुर्गा समिति विगत 35 वर्षों से सभी क्षेत्र में सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक कार्य कर रही है यह सभी संस्कार के परिणाम है इस कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप सिसोदिया द्वारा किया गया अंतिम आभार व्यक्त गायत्री प्रेस क्लब के सदस्य निशांत पाठक द्वारा किया गया उन्होंने सभी अतिथियों कार्यक्रम में सम्मिलित महिला बुजुर्ग बच्चों सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में आपका जो सहयोग प्राप्त हुआ है उसके लिए गायत्री स्पोर्ट्स क्लब समिति की ओर से आप सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद प्रेषित किया गया

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129