पिपरिया कांग्रेस ने दिवंगत केसरीनंदन पटेल (जननेता) को मंगलवारा चौक पर की श्रद्धांजलि अर्पित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर में जन नेता हड़कम्पा, जननेता के नाम से मशहूर खपड़िया उंटिया किशोर निवासी केसरीनंदन पटेल की आकस्मिक मृत्यु पर पिपरिया कांग्रेस ने मंगलवारा चौक सुभाष प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गौरतलब है कि खपरिया उंटिया किशोर निवासी केसरीनंदन पटेल की शुक्रवार को रात सड़क हादसे में मौत हो गई वह अपने घर वापस जा रहे थे तभी खापरखेड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई ।
केसरीनंदन पटेल को क्षेत्र के लोग जननेता, हड़कम्मा के नाम से जानते थे, वे पहले भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थे कुछ वर्ष पूर्व ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सभी को अचंभित कर दिया था उनकी मृत्यु की खबर से कांग्रेस सहित भाजपा में शौक की लहर छा गई ।