₹2631.74 करोड़ की लागत लागत से होगा निर्मित दूधी सिंचाई परियोजना का कार्य , सीएम ने किया भूमि पूजन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनखेड़ी के मंडी प्रांगण में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को आगमन हुआ ।
विकास पर्व के अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनने वाली सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया गया इसी के साथ लाडली बहनों को भी संबोधित किया गया शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शिवराज ने सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय के नवीन छात्रावास भवन तथा लैब का लोकार्पण किया इसके बाद बनखेड़ी नगर सड़क मार्ग से पहुंचे नगर के विभिन्न सामाजिक समूह, संस्थानों, वर्गों के प्रतिनिधियों द्वारा सड़क भ्रमण के दौरान जोरदार मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया । जैसे ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सभा स्थल पहुंचे सभी ने मामा के जयकारे लगाने शुरू कर दिए मंच पर उपस्थित होने से पूर्व प्रदेश के मुखिया ने कन्याओं का पूजन किया इसके बाद स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया और दुधी परियोजना का भूमि पूजन पुष्प वर्षा एवं परियोजना पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया मुखिया के आगमन पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सहित जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मुंदड़ा नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे, सहित गणमान्य नागरिकों ने पुष्पमाला से शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग ,राजस्व विभाग सहित अन्य आला अधिकारी की मुस्देती कार्यक्रम के हर पहलू पर इसे सफल बनाने में विशेष रूप से तैनात देखी गई
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने परियोजना के विषय और से होने वाले लाभ को आमजन में साझा किया माताएं बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के अंत में जब शिवराज सिंह चौहान सिवनी मालवा की ओर रवाना हुए तो उनके वायुयान में कुछ खराबी आ गई इसी कारण सड़क मार्ग से सिवनी मालवा की ओर रवाना हुए, बनखेड़ी के बाद सिवनी मालवा में उनका विशेष कार्यक्रम आयोजित होना है।