
बगैर अधिकृत स्टांप वेंडर आईडी से चल रहा ई स्टाम्प का गोरखधंधा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गौरतलब है की हाल ही में मोहन यादव सरकार ने संपदा 2.0 लॉन्च करके पूरे भारत में वाहवाही लूट ली, परंतु अभी तक तकनीकी स्तर पर वह ऐसी रोकथाम या इंतेजामत नहीं कर पाई है जिससे फर्जी स्टांप बाजार में आना बंद हो पाए और लोगों का मेहनत से कमाया हुआ पैसा लूटना बंद कर सके ।
इसी संदर्भ में एक मामला हाल ही पिपरिया में प्रकाश में आया जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी निजी आईडी बनाकर बिना किसी गवाह एवं बिना दूसरे पक्ष की किसी जानकारी को सम्मिलित किया और हवा हवाई में एक स्टांप निकाल दिया जिससे ग्राहक को 500 रुपए का चूना तो लगा ही लगा वही वह स्टांप नाही संबंधित विभाग के काम का है नाही उस ग्राहक के काम का ।
ऐसा ही एक मामला और देखने को मिला जिसमें सही मद में स्टांप नहीं निकला गया बल्कि लोन वाली मद में स्टांप बनाकर कस्टमर को दे दिया गया ।
वैसे तो यह नयी प्रणाली निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यों के लिए तैयार की गई है परंतु यह प्रक्रिया और जटिल होती नजर आ रही है जिस वजह से ग्राहक अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे को जरूर इस गोरखधंधे में डुबो देता है ।
हमारा इस खबर के माध्यम से शासन प्रशासन से अनुरोध कि तत्काल प्रभाव से आम जनमानस के हित कार्यवाही करें ।