सिलारी चौराहे पर बाइक चालक 7200 रुपए की मछली परिवहन करते पकड़ाया
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा पुलिस थाना ने बुधवार को मछली परिवहन करते एक बाइक सवार को पकड़ा है, मंगलवारा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर द्वारा आज एक टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल का चालक दोनों तरफ दो सफेद रंग के बड़े-बड़े थैले में मछली भरकर सिलारी चौराहा होते हुए बनखेड़ी तरफ जा रहा है इसी सूचना थाने में प्राप्त हुई सूचना पर बनखेड़ी रोड पुराने टोल नाका के पास उक्त संदेही को पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना नाम पंचू पिता रम्रू कहार 50 साल निवासी मालहनबाड़ा थाना बनखेड़ी का बताया इसके कब्जे से दो थैलों में मछली भरी हुई थी जो कुल 11 नग बजनी करीबन 60 किलो कीमती 7200 रुपए का होना पाया गया, पूछताछ पर शोभापुर के पास से नर्मदा नदी से पकड़कर लाना एवं मालहनबाड़ा ले जाकर बेचना बताया ।
वर्तमान में मध्य प्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के प्रावधान के अंतर्गत कलेक्टर नर्मदापुरम के द्वारा 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंतसऋतु के रूप में घोषित किया जाकर किया जाकर इस अवधि में सभी प्रकार के मत्स्याखेत मत्स्य परिवहन एवं मत्स्य विपरण पूर्णता है प्रतिबंध किए गए हैं, उक्त आरोपी पंचू कहार के द्वारा मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत दंडनीय पाए जाने पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपी के कब्जे से मछली के अलावा मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी क्रमांक MP 05 MU 6321 भी जप्त की गई है ।