
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी के प्राचार्य श्री डॉ पी के जैन हुए सेवानिवृत्त साथियो ने दी विदाई
पचमढ़ी । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी के प्राचार्य श्री डॉ पी के जैन का 39वर्ष की शासकीय सेवा एवं 62वर्ष की आयु पूर्ण होने पर विधालय परिवार की ओर से श्री जैन को समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई प्रदान की गई।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, समस्त शिक्षक स्टाफ, एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। शिक्षक श्री संजय टिकार द्वारा श्री जैन के इस विधालय के 18वर्ष के किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
सम्मान पत्र का वाचन कु मनीषा परमाल ने किया।
श्री जैन ने भी अपने कार्य, व्यवहार को याद किया।
आभार प्रदर्शन संयुक्त रुप से श्री राजेश साहू एवं कु सविता साहू ने किया।
सभी ने उनके स्वस्थ ,व्यस्त और मस्त रहने की कामना की और घर तक विदा कर के आए।