भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 49 लाख की लागत से बना तालाब
( आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव _ जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतगर्त ग्राम पंचायत चिकटबर्री में RES विभाग द्वारा बनाया गया तालाब पहली बारिश में ही खून के आँसू रोने लगा है 17 वर्षो से चालू (उत्पादन शून्य) कोल माइंस न 2 के पीछे 49 लाख की लागत से बनाए गए तालाब के वेस्ट वेयर के फर्श से पहली बारिश में ही जगह जगह दरारों से पानी लीकेज होने लगा है ।
जानकारों द्वारा बताया गया कि तालाब की नींव में काली मिट्टी का उपयोग नही करने के कारण पानी रिसाव की स्थिति बन रही है RES विभाग के अधिकारियों, इंजिनियर एवं ठेकेदार की मिलीभगत से तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ।
ग्रामीण शिवनंद धुर्वे ने बताया कि तालाब का निर्माण कार्य 2019 में चालू हुआ आधा अधूरा काम कर पूरा पैसा निकाल लिया गया था मेरे द्वारा सी एम हेल्पलाइन में शिकायत की गई तब जाकर फिर से 2023 में निर्माण कार्य चालू हुआ निर्माण कार्य चालू करने के चार दिन बाद इंजीनियर राजेश वाकड़े द्वारा कहा गया कि हमने निर्माण कार्य चालू कर दिया है आप सी एम हेल्पलाइन से शिकायत वापिस लेलो मेरे द्वारा इंजीनयर के कहने पर शिकायत वापिस लेली गई लेकिन शिकायत वापिस लेने के बाद केवल वेस्ट वेअर का निर्माण किया गया एवं पिचिंग का आधा काम अभी भी बचा हुआ है, दो माह पूर्व वेस्ट वेयर का निर्माण हुआ जो पहली बारिश में ही फर्श से जगह जगह लीकेज होने लगा है RES विभाग के इंजीनियर राजेश वाकडे, अधिकारियों एवं ठेकेदार शर्मा ( टाइम कीपर RES विभाग सेवानिवृत कर्मचारी ) द्वारा तालाब निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है एवं शासन की राशि का बंदरबाट किया गया है, वही ग्राम पंचायत चिकटबर्री के ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियो से उचित जांच कर RES विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार शर्मा एवं इंजीनियर राजेश वाकड़े पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
इनका कहना है
मेरे कार्यकाल में इस तालाब का निर्माण कार्य नही हुआ एवं मुझे इस तालाब की कोई जानकारी नही है ।
राजेश वाकड़े
इंजीनियर आर ई एस विभाग