घर घर पहुँचा रहे अयोध्या के पूजित अक्षत
सोहागपुर
सोहागपुर // 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के साथ सभी ग्राम, मोहल्ला ,वार्ड में भी अपने प्रमुख मंदिर पर श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का जाप,हनुमान चालीसा, सुंदरकांड ,भजन पूजन, आरती,आतिशबाजी करते हुए भगवान श्री राम लाल के मंदिर के इस शुभ अवसर को हम सभी को भव्य,दिव्य बनाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर जाकर अक्षत,अयोध्या का राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक नागरिकों को दिया जा रहा हैं।
शनिवार को अंबेडकर वार्ड एवं इंदिरा वार्ड में अक्षत वितरण किए गए। इस दौरान प्रमुख रूप से सुश्री राजो मालवीय,श्रीकांत पटेल, विशाल सिंह राठौड, राकेश चौरसिया, शरद चौरसिया, चेतन बिहारे अजय दुबे, अमित साहू, निखिल चौरसिया, श्रेया चौरसिया श्रेयांश चौरसिया, अभी चौरसिया, हरिओम चौरसिया, कृष्णा साहू, गोपाल साहू, अंशुल साहू प्रमुखरूप से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।