पिपरिया एसडीएम का शासकीय संस्थाओं में औचक निरीक्षण, उपपंजीयक कार्यालय में नदारत मिले अधिकारी और बाबू
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – बुधवार को पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी एवं प्रभारी तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू द्वारा तहसील परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे लोक सेवा केंद्र, महिला एवं बाल परियोजना, जनपद पंचायत, बीआरसी ऑफिस पहुंच समय पर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है या नहीं जांच की गई ।
जांच के दौरान पिपरिया उप पंजीयक कार्यालय में कार्यरत बाबू प्रशांत माना एवं सब रजिस्टार राकेश वर्मा की अनुपस्थिति पाई गई, एसडीएम पिपरिया द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों लापरवाह जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसमे उन्हें तीन दिवस का समय दिया है कि वे सूचित करें की क्यों वह कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं थे ।
गौरतलब है कि प्रशांत माना जो कि उप पंजीयक पिपरिया कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत हैं जबलपुर से अप डाउन करते हैं शायद इस कारण से वे उपस्थित नहीं रहे होंगे, वही कार्यालय के मुख्य जिम्मेदार उप पंजीयक राकेश वर्मा सूत्रों अनुसार प्रतिदिन लगभग 11 से 11:30 बजे के करीब कार्यालय में आते हैं आम जनता की माने तो इन दोनों अधिकारियों ने कार्यालय में अपनी अलग ही एक वजनदारी बना कर रखी है जिसमें वह जब चाहे तब आते हैं ।
कार्यालय में ना निर्धारित समय पर रजिस्ट्रीया होती हैं और ना हीं लोगों को समय पर रजिस्टरी प्रदान की जाती हैं, इसके अलावा सूत्रों की माने तो उन पर प्रत्येक दस्तावेज पर कुछ मोटी रकम भी मांगी जाती है जिसे कार्यालय मेंटेनेंस का नाम दिया गया है, खैर रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वत की मांग करना कोई नई बात नहीं है वर्षों से वहां पर यह परंपरा चल रही है दस्तावेज अगर सही है तो दो-तीन हजार और अगर गलत है तो मुंह मांगी रकम मांग कर उस दस्तावेज को निष्पादित किया जाता है ।
कार्यालय में कार्यरत बाबू के बारे में तो इतना भी कहा जाता है कि उसकी मर्जी के बिना उप पंजीयक की भी हिम्मत नहीं है कि वह कोई दस्तावेज को निष्पादित कर दे या कह सकते हैं कि दोनों की मिलीभगत से इंकार भी नही किया जा सकता ।
खैर देखना यह है कि इन दोनों पर कोई कार्रवाई होती है या मामला ऐसे ही आपसी में निपट जाएगा ।