
पुलिस स्मृति दिवस पर गढ़वाल दम्पति ने मंगलवारा थाने पहुँच किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित
पिपरिया । देश की सेवा में 24 घंटे समर्पित पुलिस स्मृति दिवस पर आज शहर की गढ़वाल दम्पत्ति अरुण गढ़वाल एवं मीरा गढ़वाल मंगलवारा थाने पहुचे जहाँ उन्होंने स्टाफ के सभी पुलिस कर्मियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया साहित्यकार एवं कवि अरुण गढ़वाल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम जनजीवन की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी हैं ,उनकी शहादत को
नमन् करते हुए आज हमने”पुलिस स्मृति दिवस “पर मंगलवारा थाना पिपरिया पहुंच कर पुष्पगुच्छ भेंट किये एवं पुलिस के शौर्य साहस को प्रणाम किया।