विधायक जालम सिंह पटैल के नेतृत्व में उतरे नरसिंहपुर ज़िले से समाजसेवी राजा पटेल ने सरकार से की अपील
( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )
नरसिंहपुर _ युवा नेता हृदय सम्राट दिवंगत मणिनागेन्द्र सिंह पटेल ( मोनू ) जो अपनी ही सरकार को कोरोना महामारी में आड़े हाथ लिया था एवं मोनू पटेल की तर्ज पर अपनी सरकार को एक नियम बनाने राजा पटेल ने की अपील की ।
सरकार को एक नियम बनाना चाहिए कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी मरीज यदि मर जाता है तो उसका सारा बिल माफ़ किया जाना चाहिए। इस बात से फायदा यह होगा कि डॉ० मरीज को जिन्दा रखने की पूरी कोशिश करेगा और यदि डॉ० की पूरी कोशिश करने के बाद मरीज की मृत्यु हो जाती हैं तो अनावश्यक रूप से वेंटिलेटर या अन्य तरीके से उससे पैसे बनाने का नाटक कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल नही करेगा ।
यदि अच्छा सुझाव है तो शेयर करते जाना वरना क्या है, देश तो चल ही रहा है और चलता ही रहेगा और इससे आम जनता मध्यम वर्गीय परिवार को भी सहायता मिलेगी ।