
सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण समाज द्वारा किये जाने वाला अंकेक्षण-सिसोदिया
पिपरिया -सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण समाज द्वारा किये जाने वाला अंकेक्षण है यह एक प्रक्रियाा है जिसके माध्यम से कायॅकृम योजना एवं उसके किर्यान्वयन का मूल्यांकन प्रभाव सत्यापन समाज द्वारा किया जाता है सामाजिक अंकेक्षण मात्र लेखा या विकास योजनायो में व्यय की गई राशि के हिसाब किताब तक सीमित नहीं है बल्कि इसके माध्यम से कायो की गुणवत्ता साथॆकता एवं उपयोगिता ग्रामीण सहभागिता द्वारा निधाॅरित की जाती हैं ।उक्त आशय के प्रेरक उद्गगार नायाब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया ने खैरीकलाँ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणजनो के बीच वयक्त किये ।श्री सिसोदिया ने कहा कि आमजन की उपस्थिति में योजना क्रियान्वयन में पाईं गाई कमियों की जाँच करना एवं उस पर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करना सामाजिक अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य है ।
सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन मानकचंद की अध्यक्षता में विकास खंड नोडल अधिकारी राजेश कुमार ग्यारसे, कलेक्टर प्रतिनिधि राजेन्द्र पारे कार्यवाही लेखक नवश्री धुनें की उपस्थिति में किया गया ।ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर एवं ग्राम संपीक्षा समिति सदस्यों के द्वारा किये गये भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन कायो का वाचन किया गया ।
ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर ने वित्तीय वर्ष 2018 -2019 ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत कराए गए निमार्ण कर्यो का लेखा जोखा ग्राम सभा में ग्रामीणजनो के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।जिससे ग्राम सभा ने सहमति देकर स्वीकार कर लिया ।ग्राम सभा में सचिव विजय पटेल्र, ग्राम रोजगार सहायक गया प्रसाद ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर भानू कुशवाहा, श्रीमती मनोरमा सोनी, श्रीमती सुनीता विशवकमाॅ, परम सुख,बंशीलाल,काढोरीलाल,हाकम सिंह, दीपक, रमेश, गौतम, अंकित,आशाबाई,मंजाबाई सहित ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे ।