बेहतर स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, निशुल्क कंपटीशन एग्जाम शहर का विकाश रहेगा उद्देश्य – डॉक्टर निष्ठा नागर
( पंकज पाल की खास रिपोर्ट )
पिपरिया _ मध्य प्रदेश चुनाव 2023 की घोषणा होने के बाद उम्मीदवारों ने अपने ताश के पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं कांग्रेस में उम्मीदवारी की होड़ लगी हुई है तो वहीं भाजपा से भी कई कार्यकर्ता इस दौड़ में शामिल होने को तैयार है, उन्हें में से एक है पिपरिया की समाजसेवी महिला सर्जन डॉक्टर निष्ठा नागर ।
मंगलवार को पचमढ़ी रोड पर स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर समाजसेवी डॉक्टर निष्ठा नागर ने अपनी उम्मीदवारी पेश कर ही दी, उन्होंने पत्रकार वार्ता में शहर के विकास महिला सशक्तिकरण, उच्च स्वास्थ्य सेवाएं, घर-घर मरीज का इलाज और मेधावी छात्रों के लिए निशुल्क कंपटीशन कोचिंग क्लासेस बनाए जाने की बात कही ।
पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं भी भाजपा विरोधी शब्दों का उपयोग नहीं देखा गया यह उनके एक शिक्षित कार्यकर्ता और भाजपा के प्रति समर्पित होने का विशेष भाव उत्पन्न करता है अब देखना होगा कि समाजसेवी डॉक्टर निष्ठा नागर को पार्टी उम्मीदवारी की दौड़ में खड़ा करता है अथवा नहीं मगर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजेपी पार्टी का दामन नहीं छोड़ेंगी टिकट मिले ना मिले लोगों की समस्याओं का समाधान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना उनका हमेशा लक्ष्य रहेगा ।
आपको बता दें कि डॉक्टर निष्ठा नागर पिपरिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टर स्वर्गीय मोहन कुमार नागर की धर्मपत्नी है जिन्होंने कोरोना कल के समय अपने निजी अस्पताल को मरीज के इलाज हेतु समर्पित कर दिया था और इसी दौरान डॉक्टर मोहन नागर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए और हमेशा के लिए ब्रह्मलीन हो गए, डॉक्टर निष्ठा नागर ने बताया कि अंतिम समय में उनके पति ने उनसे समाज सेवा का वचन लिया था जिसका वह पालन कर रही है, उन्होंने बताया कि अगर पार्टी मौका देती है तो निश्चित ही शहर के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगी और इसे बुलंदी की ओर पहुंचने का प्रयास रहेगा ।