रग्बी के नेशनल टूर्नामेंट एवं खेलो इंडिया रूरल नेशनल गेम्स में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी नर्मदापुरम जिले की बालिकाएं
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम _ रग्बी इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल टूर्नामेंट के लिए के लिए नर्मदापुरम जिले से डाली मीना पिता इंदर सिंह मीना सेमरी हरचंद, ममता चौहान पिता रोशन सिंह चौहान नर्मदापुरम एवं खेलो इंडिया रूरल नेशनल गेम्स में शशि उईके पिता रामचरण उईके पिपरिया, निशा ठाकुर पिता बिट्टू ठाकुर पिपरिया यह बालिका मध्य प्रदेश टीम से प्रतियोगिता में भाग लेगी इन बालिकाओ ने जेएनसीटी कॉलेज में आयोजित नेशनल कैंप में उत्कर्ष खेल प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश टीम में अपनी जगह बनाई है ।
नर्मदापुरम जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव सचिन पुर्विया ने बताया यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के पुणे में 7 से 14 जून तक छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी एवं खेलो इंडिया रूरल नेशनल गेम्स 09 जून से 13 जून तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होंगे ।
प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए व्ही एस चौहान पूर्व वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, बलराम सिंह बैस अध्यक्ष एकता स्पोर्ट्स क्लब, उमा पटेल जिला खेल अधिकारी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुब्रत लहरी, संदीप शर्मा, मनोज नागोत्रा, शरद द्विवेदी, अरविन्द शर्मा ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी, शैलेंद्र मालवीय,श्रीमती नीलम पचौरी, प्रीतम सिंह पुर्विया समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अभिषेक श्रोती, बबलू साहू , जावेद खान, अतुल परसाई, नितिन चौहान, अभिषेक भार्गव, प्रदीप दुबे, आकांक्षा उज्जैन्निया, प्रिया निभोरकर, रजत सोनी ने शुभकामनाए दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।