सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित
खेड़ली बाजार — ग्राम खेड़ली बाजार के शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती दुर्गा महेंद्र बिहारिया 30 जून 2021 को 62 वर्ष आयु पूर्ण करने पर शिक्षक पद से सेवा निवृत्त हो गई। उनके सेवा निवृत्त होने पर साथी कर्मचारी प्रभारी प्रधान पाठक मंजुला चौरसिया तथा जनशिक्षा केन्द्र खेड़ली बाजार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दो जुलाई शुक्रवार को उन्हें ससम्मान विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती दुर्गा महेंद्र बिहारिया का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने अपने विचार, अनुभव भी साझा किए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरपंच श्रीमती रानी योगेश रघुवंशी, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक महेंद्र बिहारिया, प्रभारी प्राचार्य थम्मन सिंह सिसौदिया, प्रभारी प्रधान पाठक मंजुला चौरसिया,शिक्षिका विनिता रघुवंशी, गजानन पाठेकर, छात्रावास अधीक्षक योगेन्द्र दवंडे,विजय मानेकर, देवेंद्र कालभोर,मोरखा से शिक्षक नंदकिशोर राजपाल,दीनू राजपाल, आनंद सिंह वर्मा,संजय सिंह ठाकुर, दीपक वर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रकाश ठाकरे, नंदकिशोर वर्मा गुरुदत्त पंडोले, अधिवक्ता नवीन बिहारिया, सचिन बिहारिया,महक पाटिल, प्रांशु पाटिल,शिवी बिहारिया,निवी बिहारिया,सहित जनशिक्षा केन्द्र खेड़ली बाजार के अंतर्गत आने वालीं समस्त शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन शिक्षक नंदकिशोर वर्मा एवं योगेन्द्र दवंडे ने किया तथा बिहारिया परिवार की ओर से सेवा निवृत्त प्रधान पाठक महेंद्र बिहारिया द्वारा उपस्थित सभी का गणमान्य नागरिकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया गया।