सांसद एवं विधायक ने दी क्षेत्र की जनता को दी सौगात किया सड़क का भूमिपूजन _ 125 लाख रुपए लागत से आमला पंखा जोड़ से बेलममंडाई होते हुऐ संसुंद्रा तक सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

आमला _ आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेलमंडाई ससुंद्रा अंबाडा अंधरिया नादपुर के लोगों को बड़ी सौगात के रूप में बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उइके एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा 125 लाख रुपए लागत से आमला पंखा जोड़ से बेलममंडाई होते हुऐ संसुंद्रा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
भारी बारिश के बीच भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव, उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरी यादव, प्रेमवती बाई, दिलीप माथनकर, संजय माथनकर, मीनावती नरेन्द्र गढेकर, रामवती दशरूलाल भलावे भाजपा कार्यकर्त्ता पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित भूमि पूजन कार्यकर्म में बैतूल हरदा सांसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने अपने संबोधन में सड़को को गांव के विकास की सीढ़ी बताया एवं कहा की इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास के मार्ग खुलेगे ।
आमला सारणी विधायक ने गृह ग्राम एवं जन्म स्थली संसुंद्रा बेलममंडाई होते हुए आमला पंखा मार्ग से जोड़ने वाली सड़क के भूमि पूजन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा की विभिन्न तकनीकी समस्याओं के चलते मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इस सड़क निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ लेकिन आज मुझे इस भूमि पूजन के साथ हर्ष एवम संतोष है की मैने अपनी जन्मभूमि के लंबित कार्य को पूर्ण किया है जिसका लाभ क्षेत्र के हजारो ग्रामीण बंधुओ को मिलेगा ।
वरिष्ठ नेता सतीश हरोड़े एवं दिलीप माथनकर ने बताया की इस सड़क के निर्माण के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों, किसान बंधुओ, छात्र छात्राओं, समेत चिकित्सकीय आपातकाल में मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।
सड़क निर्माण स्वीकृति के लिए सरपंच संजय माथनकर ने सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार माना ।
इस दौरान चिरोंजी पटेल, अशोक नागले, भीमराव माथनकर, सतीश हरोडे, प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले जोहरी वाडिवा, लतेश पवार रामकिशोर धाकड़, भोजराज उधड़े, पवन पोटफोढे, बंटी मांथनकर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129