उधारी का पैसा मांगा तो फोड़ दिया युवक का सर – थाने में दर्ज हुई शिकायत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत हथवांस निवासी युवक के साथ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया की फरियादी सोनू पिता संतोष रघुवंशी शिवमंदिर के पास हथवास ने शिकायत दर्ज कराई है की यह खेती किसानी का काम करता है इसके दोस्त मोनू रघुवंशी को 06 माह पूर्व 40,000 रूपये उधार दिये थे आज दिनांक 23/05/2023 के दोपहर करीब 3 00 बजे करीब की बात है वह ग्राम जमाडा से अपनी मोटर सायकल से अपने घर हथवास वापस आ रहा था तभी मोनू रघुवंशी मिला जिससे 40,000 रूपये वापस मांगे गए इसी बात को लेकर मोनू रघुवंशी द्वारा गलियां दी गई हाथ मे रखे पावडे से सिर व पैर पर मारा जान से मारने की कोशिश की गई मुझे बचाने अरविंद कहार व टाइगर काछी आ गए और उन्होंने मुझे अस्पताल पहुंचाया ।
फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी मोनू रघुवंशी पर 294, 323, 506 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है ।