सहायक संचालक शिक्षा लखन लाल वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद में सहायक संचालक शिक्षा के पद पर पदस्थ लखन लाल वर्मा को अधिवाषिकी आयु पूर्ण होने के उपरांत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई तथा वर्मा के कार्यकाल का उल्लेख किया गया तदोपरांत श्री वर्मा को फूल माला तथा स्मृति चिन्ह दिया गया ।
इस अवसर पर उप संचालक शिक्षा श्रीमती भावना दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान राजेश गुप्ता तथा कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी तथा जिला अध्यक्ष अरुण रघुवंशी ने वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दीर्घायु की कामना की ।