रेल्वे कालोनी आमला में शुद्ध और पर्याप्त जल उपलब्धता के लिये पार्षद ने की पहल

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

आमला _ रेल्वे कालोनी आमला में शुद्ध और निर्बाध रूप से पर्याप्त जल उपलब्ध हो इसी हेतु वार्ड की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने पहल करते हुए रेल्वे कालोनी आमला में शुद्ध जल आपूर्ति के लिये पत्र लिखकर सुझाव दिया और मांग की ।

 

रेल्वे कालोनी आमला में शुद्ध जल संकट की समस्या आ रही है इसके निराकरण के लिये आज रेल्वे कालोनी आमला की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने पत्र लिखकर एडीईएन रेल्वे आमला को समस्या से अवगत कराया, रेल्वे एडीईएन आमला को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि रेलवे कॉलोनी आमला में पूर्व के वर्षों में रेलवे कॉलोनी आमला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बोर करवाये गए थे किंतु रेल्वे आवास टूटने के कारण आज ये सभी बोर और हैंडपंप अनुपयोगी हो गए है इन बोर और हैंडपम्प में मोटर लगाकर इसे रेल्वे की पानी की टंकी या पाइप लाइन से जोड़ दिया जाए ताकि रेल्वे कालोनी में पर्याप्त जल मिल सके और व्यर्थ पड़े बोर और हैंडपंप का उपयोग हो सके, इसी क्रम में रेलवे काली पुलिया के पास तीन शेड के निकट नपा द्वारा 8 इंच डायमीटर का बड़ा बोर करवाया गया था यदि इसे भी रेल्वे की पाइप लाइन से जोड़ दिया जाए तो पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी, पत्र के माध्यम से इस कार्य का आग्रह किया है ।

 

वही आज पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र सौंप कर रेल्वे कालोनी आमला में दो हैंडपम्प नलकूप खनन करवाने का आग्रह किया है साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल में जल संकट के निराकरण के लिये रेल्वे कालोनी आमला में सतत रूप से टैंकर उपलब्ध करवाने की बात भी रखी ।

 

पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने कहा कि रेलवे कॉलोनी आमला में रेलकर्मी परिवार को शुद्ध और सतत रूप से जल आपूर्ति हो इस हेतु हम हमेशा से ही प्रयासरत है और आपकीं सेवा के लिये प्रतिबद्ध है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129