एनजीटी की रोक के बाबजूद जारी है पिपरिया अनुविभाग में रेत का अवैध उत्खनन – किसान कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ
पिपरिया – शहर में एनजीटी की रोक के बाद माँ नर्मदा नदी की रेत सर्रा घाट के सहित अन्य जगह हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने एवं कार्यवाही करने तथा मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी में खरीद केंद्र पर सर्वेयरों के द्वारा मूंग चेक कर वापिस लौटने खरीदी ना करने सम्बंधित एवं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर से राज्य वर्ती कर को कम कर आम जन किसानों एवं जनता को राहत प्रदान करने मूल्य बृद्धि मंहगाई वापस लेने संबंधित एवं बिजली कंपनी के द्वारा बिजली बिल जमा होने के बाद ट्रांसफ़ामर निकल कर ले जाने ओर गलत रीडिंग कर वसूली कर जनता को लूटने वाले के खिलाफ कार्यवाही व जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने बावत ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नितिन टाले के माध्यम से तहसीलदार राजेश बौरासी को सौपा गया ।
ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस सचिव धर्मेंद्र सिंह नागवंशी के साथ सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नायक, महेश पटेल किसान प्रदेश सदस्य, कोमल मेहरा, राकेश पगारे, रमेश पटेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।