पचमढ़ी रोड के 14 स्थानों पर लगे 32 कैमरे अपराध नियंत्रण पर अब रहेगी तीखी नजर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 32 कैमरे लगाए गए है, स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन से मिली जानकारी के अनुसार शहर में विभिन्न क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिससे चोरी, लड़ाई झगड़े, एक्सीडेंट जैसे अन्य अपराधिक घटनाऑ पर अंकुश लगाने पर मदद मिलेगी ।
शहर के इन कार्यों को देख शहर के पिपरिया नगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष के भाई बलराम ठाकुर के भाई सूरज ठाकुर द्वारा थाना पुलिस को 50 इंची एल ई डी प्रदाय की गई है जिससे कैमरों की निगरानी अच्छे से निगरानी की जा सकेगी उनके इस प्रयास के लिए थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा उन्हें आभार व्यक्त किया गया है ।
आपको बता दे की विगत दिनों हुए चोरी एवं अपराध से जुड़े कुछ मामलों में शहर में लगे सीसीटीवी का विशेष योगदान रहा है जिससे पुलिस ने कम समय रहते इन गंभीर वारदातो के खुलासा किया है, यह कैमरे इतवारा बाजार क्षेत्र से बीजनवाडा क्षेत्र तक लगाए गए है जिसका संचालन स्टेशन रोड थाना पुलिस कर रही है ।
इससे पहले भी मंगलवारा थाना पुलिस क्षेत्र में भी कई जगह सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगाने से अपराधो में नियंत्रण लगाया जा रहा है ।