हिडली में अज्ञात बिमारी से दर्जन भर से ज्यादा मवेशियों की मौत
रिपोर्टर, निखिल सोनी
हिडली में अज्ञात बिमारी से दर्जन भर से ज्यादा मवेशियों की मौत
आठनेर। ग्राम हिडली में अज्ञात बिमारियों से 1 दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है।। हिडली पानबेहरा सेहरी ठाना में मवेशियों की मौत का सिलसिला शुरू है। किसानों ने बताया है कि 1962 हेल्पलाइन पर भी फोन किया गया लेकिन चिकित्सों द्वारा भी कोई उचित उपचार नहीं किया है। फील्ड में चिकित्सक को इस अज्ञात बिमारी की जानकारी नहीं है।। किसानों ने अपने मवेशियों की मौत पर चिंता जाहिर की है।। वरिष्ठ चिकित्सक चंदूलाल इवने ने बताया है हिडली में अज्ञात बिमारियों से मवेशियों की मौत की सूचना पशु चिकित्सा कार्यलय में है। जिन किसानों के मवेशियों की मौत हुई है उनमें गणेश जितपुरे, अमरलाल प्रजापति कैलाश टेकपूरे, हिड़ली बापुराव धुर्वे कलीराम वाडिवा, राजीराम उईके पानबेहरा शामिल हैं।।इस मामले में फील्ड चिकित्सा अधिकारी संजय इसके ने बताया है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है ।।