बालिका के साथ हुआ दुष्कर्म _ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )

 

 

 

 

गाडरवारा _ नगर में मासूम बालिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया इस घटना से नगर में दहशत का माहौल है, सर्व ब्राह्मण महासभा एवं सामाजिक गण एवं गणमान्य नागरिकों ने गृहमंत्री, राज्यपाल, मानव अधिकार आयोग, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम पर गाडरवारा तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया ।

 

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई मासूम बालिका के साथ जिसकी आयु कुल 18 वर्ष है अतिसंवेदनशील हृदय विदारक घटना से हम सभी आहात है, बालिका अत्यंत गरीब परिवार की है उसके पिता नहीं है परिवार में केवल मां एवं बालिका ही है, उक्त घटना में आरोपी राजेंद्र कुचबांदिया ने रिवाल्वर दिखाकर बलपूर्वक तरीके से युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है जिससे उस युवती के परिजन ही नहीं बल्कि गाडावारा निवासी अत्यधिक दहशत में है क्योंकि यह घटना कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है क्योंकि ऐसे बलात्कारी दरिंदे समाज में घात लगाए हुए बैठे हैं, पुलिस ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, यह अपराधी अत्यधिक गुंडा प्रवृत्ति है जिस पर कई अपराध दर्ज हैं अपराधी जेल से छूट गया जमानत से रिहा हो गया तो निश्चित ही पीड़ित परिवार को बलपूर्वक भय में डालकर गंभीर वारदात कर सकता है या उसके खिलाफ हुए मामले के साक्षियों को प्रभावित कर सकता है जिससे समाज में अत्यधिक बलात्कार के मामले होने की संभावना है, प्रकरण अत्यधिक संवेदनशील है इसलिए उक्त प्रकरण में आगे की अग्रिम कार्रवाई ठीक हो सके इस हेतु अतिशीघ्र मामले की विवेचना पूर्ण होकर चालान अति शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत करवाएं जिससे प्रकरण तथा शीघ्र कार्यवाही हो सके, प्रकरण की विवेचना में अत्यधिक विलंब होता है तो आरोपी एवं उसका परिवार पीड़िता व उसके परिवार को दबाव देकर संपूर्ण प्रकरण की विवेचना को दूषित कर सकता है या पूरे परिवार के साथ कोई भी गंभीर घटना कर सकता है वहीं दूसरी और वकीलों की यूनियन के द्वारा यह घोषणा की गई कि अपराधी के पक्ष में कोई वकील पैरवी ना करें, गाडरवारा में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129