
15 मीटर ऊंचे पुल से नर्मदा ने लगाई छलांग देखें एक्सक्लूसिव वीडियो।
शकील नियाज़ी,पिपरिया
लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 138 मिलीमीटर बारिश क्षेत्र में दर्ज हुई है वहीं शहर से सटे सांडिया से निकली मां नर्मदा नदी अपने रौद्र रूप में पहुंच गई है खतरे के निशान 14 मीटर सिवनी पुल को क्रॉस कर पुल से नर्मदा नदी दो फीट ऊपर बह रही है पिपरिया बरेली हाईवे का यातायात आधी रात के बाद से प्रशासन ने बंद करा दिया है
निचले इलाकों को एसडीएम ने तहसीलदार राजेश बोरासी एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने खाली करवा कर नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया है। हर जगह पानी ही पानी और और ड्रेनेज के माकूल प्रबंध नहीं होने से मोहल्ला, गलियों में घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है कच्चे मकानों को खतरा बढ़ गया है।