सचिन शर्मा मामले में आम आदमी पार्टी पहुंची कलेक्ट्रेड ऑफिस महामहिम के नाम सोपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
नर्मदापुरम_ पिपरिया के सांडिया घाट (मेला क्षेत्र) से पिछले दिनों 22 मार्च को सामाजिक कार्यकर्ता सचिन शर्मा द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से अवैध रेत खनन दिखाए जाने के बाद उनके ऊपर और उसके एक साथी महेश पटेल के ऊपर अवैध खनन माफियाओं के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी जिला नर्मदापुरम कलेक्टर ऑफिस पहुंचे यहां उन्होंने रेत माफिया द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक हमले व बरेली थाने में झूठी शिकायत कर मामला दर्ज कराने की निष्पक्ष जांच की मांग रही ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की सचिन शर्मा एवं महेश पटेल के साथ रेत माफियाओं ने लाइव विडियो बनाते समय मारपीट की जिसमे उन्हें शरीर पर गंभीर चोट आई है इसके बाद बरेली पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के दबाव में उल्टा अडीबाजी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया इसमें पूरे मामले में रायसेन जिले की बरेली थाना की पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगते है ।
इस पूरे मामले की निम्न बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं
• नर्मदापुरम जिले के सांडिया घाट पर रायसेन नर्मदापुरम जिले की सीमा का निष्पक्षता से सीमांकन किया जाए ।
• यदि सांडिया घाट (मेला क्षेत्र) से सचिन का अपहरण किया गया है तो बरेली पुलिस के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए ।
• सचिन शर्मा पर अड़ी बाजी का फर्जी केस वापिस लिया जाए ।
• पोकलेन से लगातार अवैध खनन करने वालो पर तत्काल कार्यवाही कि जाए साथ ही ऐसी कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए, “सचिन शर्मा और महेश पटेल पर जानलेवा हमला करने वालो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए जिससे पीड़ित को राहत मिल सके ।