मुख्यमंत्री कप 2022 की दूसरे दिन वालीबाल कुश्ती एथलीट में दिखाएं बच्चों ने अपने हुनर
शासकीय आर एन ए स्कूल में चल रहे सीएम कप 2022 के दूसरे दिन प्रतिभावान बच्चों ने अपने हुनर दिखाएं शिक्षक प्रीतम सिंह पुरिया के अनुसार मैच के दूसरे दिन वालीबॉल मैच शुभारंभ में अतिथि के रूप में अनीता श्रीवास्तव, एस एल रघुवंशी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संगीता ठाकुर, कल्पना श्रीवास्तव ओपी सिंह, शिवदयाल चौधरी, एस के ठाकुर, ज्ञानेंद्र हरदेनिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम सेंट जोसेफ स्कूल रहा तो वही दूसरे नंबर पर बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल ने अपना हुनर दिखाया कुश्ती प्रतियोगिता में भास्कर सोनी, केशव धौलपुरिया, मिसवाह खान, पंकज मेहरा, शेख असहर आयुष साकेत ने अपने हुनर दिखाएं और विजेता रहे। एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में बालिका हर्षिता यादव प्रथम रही वही बालक वर्ग में राजीव काकोरिया प्रथम रहे , 200 मीटर दौड़ में निकिता नोरिया प्रथम रही तो वही अमन अहिरवार बालक वर्ग में प्रथम रहे। 400 मीटर में निकिता और सुमित कहार प्रथम रहे 1000 मीटर में प्रिया उइके ओर लोकेश पटेल प्रथम रहे । गोला फेंक में राजेंद्र परते विजेता रहे, भाला फेंक में संदीप बरकड़े ने अपना हुनर दिखाया वहीं लंबी कूद में पूजा कुमरे और मोनेद्र प्रथम रहे संपूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक टीम अरविंद कुमार शर्मा, ओपी सिंह राजपूत, उमेश बरैया, राशिद शाह, रश्मि वर्मा, मुकेश चौधरी, नवल सराठे, राजेश छिपा, हिमांशु त्रिवेदी, रज्जाक खान, शिवा रैकवार, राज ठाकुर ने अपनी भूमिका निभाई । यह प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग जिला नर्मदापुरम विकासखंड पिपरिया की ओर से आयोजित किया जा रहा है