हनुमान दद्दा को ढूंढने निकले कांग्रेसीयो ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम नितिन टाले के नाम नायब तहसीलदार श्रीमति पूनम साहू को सोपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पचमढ़ी रोड बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान जी की मढ़ीया को रातों रात लोगो द्वारा हटा दिया गया है उक्त मढ़ीया में स्थानीय रहवासी पूजा पाठ करने प्रतिदिन आते थे, मढ़ीया हटने के बाद सुबह जब जानकारी पता चली कि मढ़ीया को उखाड़कर अन्य कही कर दिया गया गया है, जिससे हमारी धार्मिक भावना आहत हुई और हिन्दु देवी देवता का अपमान हुआ है जिसने भी यह किया है उसको हिदायत दी जाये एवं उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये हमारी भावना के अनुसार हमे न्याय प्रदान किया जाये, साथ उक्त हनुमान जी अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जाये ।
ज्ञापन सोपते समय सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नायक, इंटक नेत्री सुधा सिलावट, सीताराम सिलावट, श्रीमति ममता नगोत्रा, विधानसभा प्रवक्ता राजेंद्र सोनिया, संजय राजपूत छोटेलाल पटेल, ऋषि नटराजन आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।