काली मंदिर ग्राउंड के पास 235 ग्राम मादक पदार्थ अफीम के साथ 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया _ नर्मदापुरम जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विक्रय निर्माण परिवहन पर प्रतिबंध लगाने की विशेष कार्रवाई जिलेभर में की जा रही है ।
इसी कड़ी में एसडीओपी श्रीमति कल्याणी वरकड़े, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर बस स्टैंड के पास काली मंदिर ग्राउंड में एक 26 वर्षीय युवक की तलाशी लिए जाने पर 235 ग्राम अफीम जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 2 लाख रुपए है जब्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़े गए आरोपी का नाम दीपा भाई पिता खेता भाई टांटिया पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी मियाल गुजरात हाल निवासी सरदार वार्ड पर एनडीपीएस अंतर्गत कार्रवाई की जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।