पहले मां को दिया जहर फिर खुद ने खाया दिल दहला देने वाली घटना आई सामने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शहर के समीपस्थ ग्राम नाहरवाड़ा में एक दिलदहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जिसमें एक 50 वर्षीय शख्स जिसका नाम चंदन सिंह रघुवंशी बताया जा रहा है ने पहले तो अपनी मां को जहर दिया इसके बाद खुद ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रखर सिंह ने बताया कि मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल विसरा रिपोर्ट लैब पहुंचाई जाएगी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
वही स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ओनकर के अनुसार ग्राम नाहरवाड़ा से में जहर खाने की सूचना अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर तुरंत ही अस्पताल पहुंच पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उक्त मामले में मृतक की मां उम्र 75 वर्ष भी जहर खाने का शिकार हुई है जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिला कर नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रिफर प्रबंधन द्वारा करा दिया गया है, मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है ।