कार्यकर्ताओं ने कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानकर, भाजपा नीत नगर सरकार बनने का लिया संकल्प _जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा के जय घोष के साथ भाजपा ने किया चुनावी समर में विजय श्री का शंखनाद
आमला _ आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला की चुनाव संचालन समिति के मार्गदर्शन एवं चुनावी रणनीति, प्रबंधन के उद्देश्य से प्रत्येक वार्ड की बूथ स्तरीय संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ ही सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि एवं चुनाव प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह राजपुत आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की उपस्थिति के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मालवीया, चिरोजी पटेल, अशोक नागले, वरिष्ठ नेत्री सुषमा नरवरे, मोहमद सफी खान की उपस्थिति में भाजपा के आदर्श पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारभ किया ।
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता न सिर्फ देश, प्रदेश एवं नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना जैसी अनेकों प्रतिकूल परिस्थिति के समय में भी समाज के प्रति सेवाभाव एवं समर्पण का संकल्प लेकर राष्ट्र की सेवा में लगा रहता है ।
बुथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा केंद्र एऊ राज्य की विभिन्न जनहितैषी एवम कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ नगर में मोक्षधाम सौंदर्यकरण, बाजार निर्माण, आधारभूत सुविधाओ से युक्त चिकित्सालय, शासकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन निर्माण, खनिज मद से स्वीकृत करोड़ों रुपए राशि से नगर की मुख्य सड़को समेत बढाई चाल बल्ला चाल में सड़क एवं नाली निर्माण, करोड़ों रूपए लागत वाली जल आवर्धन योजना से घरों घर शुद्ध जल पहुंचाने जैसी अनेकों योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया ।
प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधि एवं स्थानीय निकाय चुनाव के प्रभारी भरत सिंह राजपुत ने अपने संबोधन में कहा की भाजपा में संगठन सर्वोपरि है व्यक्ति गौण है नगर के अठारह वार्डो में कमल का फूल ही उम्मीदवार है । उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में कमल के निशान को अपना प्रत्याक्षी मान कर भाजपा के कार्यकर्ताओ से कठोर परिश्रम कर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयश्री दिला कर नगर के विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली भाजपा नीत नगर सरकार का गठन करने का आवाहन किया ।
बैठक को भाजपा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मालविया, चिरोजी पटेल, अशोक नागले, वरिष्ठ नेत्री सुषमा नरवरे, मोहमद सफी खान आदि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं चुनाव प्रभारी भरत सिंह राजपुत ने बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्य ग्रहण करवाई एवम फूल माला पहना कर स्वागत किया ।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय निकाय सभी वार्ड के बूथों की बुथ स्तरीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यगण, मंडल एवं जिला प्रदेश कार्यकारणी पदाधिकारी विभिन मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।