मां की ममता…. हमारे मां बाप हमें किन परिस्थितियों में पाल पोस कर बड़ा किया हैं हम उनका सात जन्मों मैं भी कर्ज नहीं चुका सकते।
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मां की ममता….
हमारे मां बाप हमें किन परिस्थितियों में पाल पोस कर बड़ा किया हैं हम उनका सात जन्मों मैं भी कर्ज नहीं चुका सकते।
आज मैं एक शादी समारोह में पहुंचा वहा मां की ममता देखकर हृदय भावुक हो गया आजकल के लोग अपने मां-बाप को छोड़ देते हैं कुछ लोगों के मां-बाप तो वृद्ध आश्रम मैं अपना बुढ़ापा व्यतीत करते हैं कुछ लोग माता पिता को अपने से अलग रखते हैं और खुद न्यारे होकर अपनी पत्नी बच्चों के साथ बढ़िया खुशि से रहते हैं मगर उनके मां-बाप बड़े दुखी दुखी अपना बुढ़ापा काटते हैं जब हम अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं तो हमारे मां-बाप ने हमें किन परिस्थितियों में पाल पोस कर इस काबिल किया है हम यह भूल जाते हैं दुनिया में अगर हम मां और पिता की आत्मा को दुखाते हैं तो हम किसी भी मुकाम पर पहुंच जाएं सफल नहीं हो सकते हमारे मां-बाप ने हमें गरीबी अमीरी मुसीबत परेशानियों में रहकर कैसे बड़ा किया है हमें यह नहीं भूलना चाहिए यह चित्र काफी है ज्यादा कुछ लिखने को मेरे पास है नहीं धन्य है
ऐसी #मां❤️
फिर से सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि हम सफलता के किसी भी शिखर पर हो अपने मां-बाप का ख्याल अवश्य रखें।
अभिषेक दुबे पार्षद एवं समाजसेवी