पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिर चोरों के पास 8 मोटरसाइकिल समेत 1स्कूटी की बरामद

आकाश पाठे जिला ब्यूरो चीफ छिन्दवाड़ा )

 

 

छिंदवाड़ा/नवेगांव _ प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं रोजाना चोरी, मारपीट और लूटपाट की खबरें सामने आती रहती हैं, इसी तरह के एक गैंग को नवेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह शातिर गैंग मोटर साइकिल चुराता था पुलिस ने इस वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

 

आरोपियों के पास से चोरी की 8 मोटर साइकिल एवं 1 स्कूटी  बरामद की गई हैं । पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधी सख्ते में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके, एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन में एक विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया था, इस अभियान में पुलिस ने तीन बिना नंबर की मोटर साइकिल को पकड़ा था, पुलिस ने जब आरोपियों से मोटर साइकिल के कागज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया यह देखकर पुलिस को मामले में संदेह हुआ, पुलिस ने पीओसी मशीन से इंजिन एवं चेचिस नम्बर चेक किया तो तीनों मोटरसाइकिल चोरी की होना पाया गया आरोपियों  से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने एक ओर साथी के साथ मध्यप्रेदश, महाराष्ट्र समेत गुजरात से 8 मोटर साइकिल एवं 1स्कूटी चोरी करना कबूल किया ।

 

पाँच लाख की आठ मोटर साइकिल समेत एक स्कूटी जब्त

 

गिरफ्त में आए बदमाशो से

(1) हीरो HF डीलक्स क्रमांक MP28MS8555

(2) हीरो HF डीलक्स क्रमांक MH09GB8506

(3) हीरो HF डीलक्स क्रमांक GJ05KU2965

(4) हीरो HF डीलक्स क्रमांक MP48ZB3187

(5) हीरो HF डीलक्स क्रमांक MH09GB8507

(6) हीरो HF डीलक्स क्रमांक GJ05KU2886

(7) बजाज डिस्कवर क्रमांक MH27AK2472

(8) हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस

क्रमांक MP48N4478

(9) हीरो मेस्ट्रो स्कूटी क्रमांक

MP48MH5642 जप्त की गई ।

 

शातिर चोर पिज्जा डिलेवरी का करते थे काम

 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने साथी नाबालिक के साथ महाराष्ट्र एवं गुजरात के अलग अलग शहरों में पिज्जा डिलीवरी का काम करते थे पिज्जा डिलेवरी के लिए मिली मोटर साईकिल की डुप्लीकेट चाबी बनाकर मोटर साईकिल चुराया करते थे ।

 

 

चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी जिसमे जसवंत पिता सुकरी भन्नारे उम्र 22 वर्ष डोडासेमर कोलटीढाना थाना नवेगांव, विशाल पिता अनिल भन्नारे उम्र 19 ग्राम पगारा थाना नवेगांव, प्रदीप पिता मुन्नु भन्नारे उम्र 21वर्ष  ग्राम गोरखपुर थाना नवेगांव समेत एक अपचारी बालक गिरफ्तार किया गया ।

 

इस कार्यवाही नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक निकलेश सिंह ठाकुर, ब्रिजेश कुलिहा, शिवनाथ कालभोर, आरक्षक रामभरोश यादव, अमित उइके, अनुज शर्मा एवं साइबर सेल छिंदवाड़ा नितिन सिंह की मुख्य भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129