क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन द्वारा मनाया गया हल्दी कुमकुम

ऑकेश नाइक जिला बैतूल ।

 

बैतूल।  क्षत्रीय लोणारी कुनबी महिला समाज संगठन द्वारा सुहाग के प्रतीक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन गायत्री लान गोविंद कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया इसमें बोडखी रेलवे कॉलोनी गोविंद कॉलोनी बस्ती मंगल भवन सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं बड़े ही उत्साह उमंग के साथ संगठन के बैनर तले एकत्रित हुई संगठन द्वारा महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली,मेहंदी ,पुष्प सज्जा, पूजा थाली का आयोजन किया गया महिला संगठन की अध्यक्ष मधुबाला धोटे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री की आराधना दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं दीप यज्ञ गायत्री परिवार से जुड़ी अंजलि धोटे एवं अन्य सहयोगीयों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में लगभग 400 महिलाएं उपस्थित हुई ,कार्यक्रम को अंजनी कापसे, सिंधु लोणारे ने बताया यह समाज काफी बड़ा है और 17 वर्षों से आमला में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है आगे भी इसी एकता और अखंडता के साथ मनाया जाएगा लता देशमुख, बेबी देशमुख, रेखा वराठे संध्या सावले ,लता कोसे, संध्या कावड़कर, रेखा धोटे, मीनू ,संगीता माथनकर, मालता, लीला नावगे प्रमिला धोटे, संध्या साबले मोना डोंगरे, दर्शना देशमुख ,ललिता दाबडे, मीनाक्षी धोटे शोभा देशमुख सुमन, जयमाला देशमुखआदि ने अपने विचार रखें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में सरस्वती वंदना अनीता चिल्हाटे स्वागत गीत रश्मि दवंडे भागरती ,वर्षा अंडलक रोशनी सालोडे सुमन प्रियंका धोटे पलक सालोंडे दीप्ति कावड़कर दुर्गा अडलक आदि अन्य सामाजिक महिलाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया जिसमें प्रमुख रूप से यह गीत रहे आवाज दो हमको हम आ गए… जब कोई बात बिगड़ जाए… भूमरो भूमरो नृत्य घूंघट में चांद होगा सामूहिक नृत्य इसके पश्चात महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम देकर बधाइयां दी और संक्षिप्त परिचय के साथ सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की मंच संचालन एवं आभार मनीषा चडोकार द्वारा किया गया और बताया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त होने की आवश्यकता है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129